मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खुशी के अवसर पर लगाएं पेड़ : धनेन्द्र स्वामी

10:33 AM Jun 07, 2025 IST
बीबीएन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईस्टमैन कंपनी अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी परिसर में ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड कंपनी के अमित कुमार शिवहरे पौधारोपण करते हुए। -निस

बीबीएन ,6 जून (निस)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ईस्टमैन कंपनी ने अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी परिसर में पौधरोपण कर, प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस अवसर पर ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड कंपनी की ओर से अमित कुमार शिवहरे-सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन, राज सहगल-उप प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन, अरविंद गोयल-वरिष्ठ महाप्रबंधक, कानूनी एवं अनुपालन और आईईसी यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस संयुक्त आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करना और छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में त्रिवेणी पौधरोपण करने के उपरांत हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के प्रदेश नोडल अधिकारी एवं चेयरमैन राजेश कुमार ने कहा कि पेड़ लगाना हम सभी का फर्ज है। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल में 1,25,000 त्रिवेणी लगाने का लक्ष्य भी लिया। इस सामाजिक अभियान के कार्यक्रम संयोजक महासचिव धनेन्द्र स्वामी ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर और खुशी के अवसर जैसे बच्चों के जन्मदिन, विवाह, त्यौहार आदि के अवसर पर भी पेड़ लगाने चाहिए।

Advertisement

Advertisement