मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बूथ स्तर पर करें पौधारोपण : योगेन्द्र राणा

09:31 AM Jun 25, 2024 IST
करनाल में सोमवार को जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ग्रामीणों के साथ।-हप्र

करनाल, 24 जून (हप्र)
गांव अरड़ाना असंध में ग्रामीणों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने विशेष तौर पर शिरकत की। जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के केन्द्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भारी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए उनका आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कि मुझे विश्वास और उम्मीद है कि विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने से लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का संकल्प हरियाणा की जनता ने ले लिया है। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की और भारत तथा विश्व भर में सभी लोगों से आह्वान किया कि वे आने वाले दिनों में अपनी मां को श्रद्धांजलि स्वरूप एक पेड़ लगाएं। उसी का अनुसरण करते हुए उसी प्रकार आप सभी हर एक बूथ पर एक पेड़ मां के नाम लगाएं। इस अवसर पर असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, मंडल महामंत्री विनय राणा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सज्जन अत्री आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement