मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Plane Hijack: बेलीज में पूर्व अमेरिकी सैनिक ने किया विमान हाईजैक, यात्री ने गोलियों से भूना

09:27 AM Apr 18, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

मेक्सिको सिटी, 18 अप्रैल (एपी)

Advertisement

Plane Hijack:  अमेरिका के एक पूर्व सैन्यकर्मी ने बेलीज में एक छोटे यात्री विमान का अपहरण कर लिया जिसके बाद वह एक यात्री द्वारा चलाई गई गोली लगने से मारा गया। बेलीज और अमेरिका दोनों ने इस घटना की पुष्टि की है।

बेलीज पुलिस ने अपहरणकर्ता की पहचान अकिनयेला टेलर के रूप में की है। उसने जिस ‘ट्रिपोक एयर' विमान का अपहरण किया था उसमें 14 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतर गए हैं।

Advertisement

बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने बताया कि टेलर ने विमान में सवार दो यात्रियों और एक पायलट पर चाकू से वार किया। विलियम्स ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विलियम्स ने बताया कि टेलर एक यात्री द्वारा चलाई गई गोली लगने से मारा गया।

यात्री के पास बंदूक रखने का लाइसेंस था और उसने बाद में बंदूक पुलिस को सौंप दी। उन्होंने बताया कि टेलर की मांग थी कि उसे देश से बाहर ले जाया जाए। बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि टेलर ने अमेरिका ले जाने की मांग की थी।

मार्टिन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को घटना का कारण या मकसद नहीं पता है लेकिन वे बेलीज के प्राधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था। ‘बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी' के एक बयान के अनुसार, विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था और बेलीज के प्राधिकारियों ने अपहरण के बाद पूर्ण आपातकाल की घोषणा कर दी थी।

अपहरण की यह घटना बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई। बयान के अनुसार, विमान कई घंटों तक इधर-उधर चक्कर लगाता रहा और अंतत: उसे तटीय शहर लेडीविले के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।

‘बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी' ने बताया कि सभी यात्रियों को बचा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विलियम्स ने बताया कि टेलर ने उत्तरी सीमा पार करके मेक्सिको के रास्ते बेलीज में प्रवेश करने का प्रयास किया था लेकिन उसे प्रवेश देने से मना कर दिया गया था। कानून प्रवर्तन अधिकारियों को अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि वह देश में कैसे घुसा।

Advertisement
Tags :
America NewsBelize small planeformer US soldierHindi NewsPlane hijackingअमेरिका समाचारपूर्व अमेरिकी सैनिकबेलीज छोटा विमानविमान का अपहरणहिंदी समाचार