For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में दोहरे इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई जीवित नहीं बचा

11:37 AM Jun 18, 2024 IST
अमेरिका में दोहरे इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त  कोई जीवित नहीं बचा
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

स्टीमबोट स्प्रिंग्स (अमेरिका), 18 जून (एपी)

Advertisement

Plane crashes in America: अमेरिका के उत्तर-मध्य कोलोराडो में एक आवासीय क्षेत्र में सोमवार को दो इंजन वाला सेसना विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया और हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिससे दो ‘मोबाइल घर' (सचल घर) जल गए।

Advertisement

संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त सेसना 421 विमान में कितने लोग सवार थे। इस विमान में अधिकतम सात सीट होती है।

सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे से ठीक पहले स्टीमबोट स्प्रिंग्स हवाई अड्डे के पास यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में बताया कि मोबाइल होम पार्क के सभी निवासी सुरक्षित हैं।

आग ने कुछ बाहरी इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। स्टीमबोट स्प्रिंग्स फायर रेस्क्यू ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान ने कोलोराडो के लोंगमोट से उड़ान भरी थी और वह यूटा के ओग्डेन जा रहा था।

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में मशीन संबंधी कोई समस्या थी। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement