मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Plane crash in South Korea: साउथ कोरिया में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, प्लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत

09:19 AM Dec 29, 2024 IST

सियोल, 29 दिसंबर (एपी)

Advertisement

Plane crash in South Korea: रविवार को सुबह-सुबह विदेश से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश होने से अफरा-तफरी मच गई। आपातकालीन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान संभवत: ‘लैंडिंग गियर' में खराबी के कारण रनवे से उतरकर बाड़ से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई।

Advertisement

रविवार को दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी काउंटी मुआन के एक हवाई अड्डे पर 181 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान रनवे से उतरकर दीवार से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गया, जिससे दो लोगों को छोड़कर सभी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना सुबह 9.07 बजे हुई, जब जेजू एयर का विमान उतरते समय रनवे से उतर गया और सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में दक्षिण जिओला प्रांत के मुआन काउंटी में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में बचाए गए दो लोगों को छोड़कर, सभी लापता लोगों के मारे जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि वे शवों को बरामद करने के लिए खोज अभियान चला रहे हैं। विज्ञापन अधिकारियों ने दुर्घटना में अब तक 85 लोगों की मौत की पुष्टि की है। दुर्घटना के तुरंत बाद एक यात्री और एक चालक दल के सदस्य, दोनों महिलाओं को बचा लिया गया और उनका मोकपो के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब जेजू एयर की उड़ान 7C2216, थाई राजधानी बैंकॉक से 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर सुबह 9 बजे (0000 GMT) देश के दक्षिण में स्थित हवाई अड्डे पर उतर रही थी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsJeju Air flight 7C2216latest newsMuan International Airportplane crashPlane crash in South KoreaSouth KoreaSouth Korea AccidentSouth Korea Plane CrashSouth Korea's transport ministryदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार