For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane crash in Kazakhstan : इंजन से टकराया पक्षियों का झुंड और दो हिस्से में टूट गया प्लेन...ऐसे हुआ कजाकिस्तान हादसा

05:52 PM Dec 25, 2024 IST
plane crash in kazakhstan   इंजन से टकराया पक्षियों का झुंड और दो हिस्से में टूट गया प्लेन   ऐसे हुआ कजाकिस्तान हादसा
Advertisement

चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

कजाकिस्तान में बुधवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसमें 42 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस बीच हादसे का कारण भी सामने आया है, जिने सुन आप भी चौंक जाएंगे।

दरअसल, यह हादसा पक्षी के टकराने के कारण हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया कि विमान के एक इंजन से पक्षी टकराए, जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। विमान क्रैश होते ही कई यात्री बेसुध हो गए।

Advertisement

घटनास्थल से जिंदा बचे लोगों को दिखाते हुए एक फुटेज जारी की गई है, जिसमें यात्रियों की हालत देखते ही नहीं बन रही। एक महिला सदमे की हालत में दिखाई दी। हालांकि उसे कोई हानि नहीं पहुंची है। उसे विमान के पिछले हिस्साें से बाहर निकाला गया।

मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे। उसने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार दुर्घटना में 25 लोगों की जान बच गई। अजरबैजान एयरलाइन्स ने कहा कि द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में अकताऊ हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा।

Advertisement
Tags :
Advertisement