Plane crash in Kazakhstan : इंजन से टकराया पक्षियों का झुंड और दो हिस्से में टूट गया प्लेन...ऐसे हुआ कजाकिस्तान हादसा
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (ट्रिन्यू)
कजाकिस्तान में बुधवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसमें 42 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस बीच हादसे का कारण भी सामने आया है, जिने सुन आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल, यह हादसा पक्षी के टकराने के कारण हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया कि विमान के एक इंजन से पक्षी टकराए, जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। विमान क्रैश होते ही कई यात्री बेसुध हो गए।
घटनास्थल से जिंदा बचे लोगों को दिखाते हुए एक फुटेज जारी की गई है, जिसमें यात्रियों की हालत देखते ही नहीं बन रही। एक महिला सदमे की हालत में दिखाई दी। हालांकि उसे कोई हानि नहीं पहुंची है। उसे विमान के पिछले हिस्साें से बाहर निकाला गया।
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे। उसने कहा कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार दुर्घटना में 25 लोगों की जान बच गई। अजरबैजान एयरलाइन्स ने कहा कि द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में अकताऊ हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा।