मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Plane Bomb Threat: हैदराबाद आ रहे विमान में बम की धमकी, हवा में ही यू-टर्न लेकर वापस फ्रैंकफर्ट लौटा

01:33 PM Jun 16, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

लंदन/हैदराबाद, 16 जून (भाषा)

Advertisement

Plane Bomb Threat: हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद उसे फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

विमान संख्या एलएच752 रविवार को जर्मनी से स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.14 बजे रवाना हुआ था और इसे देर रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन उड़ानों पर निगरानी संबंधी डेटा में उड़ान के कुछ घंटों बाद ही विमान के मार्ग में परिवर्तन देखा गया।

Advertisement

लुफ्थांसा ने कहा कि यात्रियों को रात्रि में फ्रैंकफर्ट में ठहराया गया है और वे सोमवार सुबह हैदराबाद के लिए फिर से उड़ान भर सकते हैं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान एलएच752 को अपने प्रस्थान बिंदु पर बुलाना पड़ा।''

इसमें कहा गया, ‘‘लुफ्थांसा के यात्रियों और विमान कर्मी दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रभावित यात्रियों को फ्रैंकफर्ट में ठहराया गया है और आज वे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।''

हैदराबाद में हवाई अड्डे के सूत्रों ने सोमवार को कहा, ‘‘लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 752 में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल 15 जून 2025 को शाम 6.01 बजे हैदराबाद हवाईअड्डे को प्राप्त हुआ।'' उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन किया गया है और मानक संचालन प्रक्रिया अपनाई गई।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर एयरलाइन को मूल विमानपत्तन या नजदीकी हवाई अड्डे पर लौटने की सलाह दी गई। इससे पहले रविवार को चेन्नई जाने वाला ब्रिटिश एयरवेज का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच उड़ान से ही लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे लौट गया। ब्रिटिश एयरवेज ने कहा, ‘‘तकनीकी समस्या की रिपोर्ट के बाद विमान को एहतियाती मानकों के अनुसार हीथ्रो वापस बया गया।''

विमान में सवार एक यात्री ने रविवार को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे से 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनसे कहा गया है कि ‘‘हैदराबाद ने विमान को वहां उतरने के लिए अनुमति नहीं दी है।'' अमेरिका से हैदराबाद में अपनी मां से मिलने आ रही यात्री ने कहा, ‘‘यह उड़ान सामान्य थी और हवा में करीब दो घंटे तक घूमने के बाद हमें बताया गया कि हम फ्रैंकफर्ट लौट रहे हैं।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsHyderabad flightLufthansa airline companyplane bomb threatप्लेन बम धमकीलुफ्थांसा विमान कंपनीहिंदी समाचारहैदराबाद उड़ान