For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

2400 करोड़ रुपए से नये पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना : आरएस बाली

07:59 AM Apr 16, 2025 IST
2400 करोड़ रुपए से नये पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना   आरएस बाली
प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनाया हिमाचल दिवस
Advertisement

हमीरपुर, 15 अप्रैल (निस)
78वां हिमाचल दिवस हमीरपुर में धूमधाम से मनाया गया। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस परेड में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स की टुकिड़यों ने भाग लिया, वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर आरएस बाली ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष से ही हिमाचल को राज्य का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ईमानदार जनता ने हिमाचल को विशिष्ट पहचान दिलाई है। बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जनकल्याण की नई दिशा में कदम बढ़ाए हैं। सरकार ने 2400 करोड़ रुपए की लागत से नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की योजना बनाई है। समारोह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में मदद करने वाले संदीप ठाकुर और मोहिंद्र सिंह को ‘गुड सैमैरेटिन योजना’ के तहत सम्मानित किया गया। दोनों ने पुरस्कार राशि जिला रेडक्राॅस सोसाइटी को दान कर दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

Advertisement

रिकांगपिओ में धर्माणी ने किया ध्वजारोहण
रामपुर बुशहर (हप्र) : जिला स्तरीय 78वां हिमाचल दिवस समारोह किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ के आईटीबीपी मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने की। इस अवसर पर नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने ध्वजारोहण किया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व हिमाचल पुलिस विभाग के उप निरीक्षक परवीण कुमार ने किया। भव्य परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस पुरूष व महिला, गृह रक्षा पुरूष व महिला, गृह रक्षा बैंड, एन.सी.सी, एन.एस.एस व स्काउट‍्स एंड गाइड‍्स की टुकड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों व विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कैबिनेट मंत्री द्वारा दौरान परेड में भाग लेने वाले जवान व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ.अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोज नेगी,पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जिला शिमला स्तरीय समारोह में पहुंचे अनिरुद्ध सिंह
शिमला(हप्र) : जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह मंगलवार को ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। अनिरुद्ध सिंह ने इस मौके पर कहा कि नशे को रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर कदम उठा रही है। सत्ता में आते ही वर्तमान प्रदेश सरकार ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट को लागू किया है। इस कानून के लागू होने के बाद ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई जो बार-बार नशे के काले कारोबार में शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सरकार ने नशे के पीड़ित और अपराधियों में अंतर करने के लिए एचपी एंटी ड्रग एक्ट विधानसभा से पास किया है जिसके माध्यम से नशे के दलदल में फंसे व्यक्तियों को फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा रहे है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फाॅर्स भी बनाई जा रही है।

Advertisement

नाहन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

हिमाचल दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करतीं छात्राएं। -निस

नाहन (निस) : हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार के गृह जिला सिरमौर में हिमाचल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर भव्य परेड की सलामी ली। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार व शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा मंत्री ने जिलावासियों को 78वें हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी के 8 माह बाद 15 अप्रैल 1948 को यह प्रदेश 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों से केंद्र शासित मुख्य आयुक्त प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया। उन्होंने प्रदेश को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने वाले जन नायकों व आंदोलनकारियों के साथ-साथ प्रथम मुख्यमंत्री डॉ परमार व कर्मठ एवं ईमानदार प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रदेश को देश-विदेश में खास पहचान दिलाई। इससे पूर्व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह, किरनेश जंग, डी.सी. सिरमौर सुमित खिमटा, एसपी एनएस नेगी सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत कर रही है सरकार : हर्षवर्द्धन चौहान
सोलन (निस) : उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योग, पर्यटन तथा ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत बनाकर हिमाचल प्रदेश में खुशहाली और तरक्की के नए युग का सूत्रपात करने के लिए कार्य कर रही है। हर्षवर्द्धन चौहान आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृह रक्षा, एन.सी.सी, स्काउटस एंड गाइड्स एवं विद्यालयों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक विनय ठाकुर ने परेड का नेतृत्व किया। उन्होंने इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने 78वें हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. यशवंत सिंह परमार को प्रदेशवासियों की और से नमन किया। चौहान ने कहा कि समर्थ एवं आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए ग्रामीण आर्थिकी को मज़बूत करना आवश्यक है।

Advertisement
Advertisement