मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Kedarnath replica दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने की योजना रदद

10:17 AM Aug 27, 2024 IST

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Kedarnath replica दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण की योजना रदद कर दी गई है । प्रतिकृति निर्माण को लेकर हाल में खासा विवाद हुआ था । दिल्ली के बुराड़ी में मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे ।

मंदिर के निर्माण से जुड़े केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'उत्तराखंड के कुछ लोगों द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर आपत्ति जताए जाने के कारण हमने मंदिर को न बनाने का निर्णय लिया है और हमने सोचा कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी।' उन्होंने कहा, 'हम अब उस नाम से कोई मंदिर नहीं बना रहे हैं।'

Advertisement

क्यूआर कोड के जरिये लिया जा रहा दान भी बंद

मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट ने मंदिर के निर्माण के लिए क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन दान लेना भी बंद कर दिया है । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिमालयी धाम के पुजारियों ने राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी में मंदिर बनाए जाने का यह कहते हुए विरोध किया था कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसकी कहीं और प्रतिकृति बनाना सदियों पुराने मंदिर का अपमान होगा । इस मंदिर के निर्माण के विरोध में विपक्षी कांग्रेस ने हरिद्वार में हर की पौड़ी से पदयात्रा भी निकाली थी।

Advertisement
Tags :
chardhamHindi NewsKedarnathKedarnath DhamKedarnath ReplicaRudraprayag Newsकेदारनाथकेदारनाथ धामकेदारनाथ प्रतिकृतिचारधामरुद्रप्रयाग समाचारहिंदी समाचार