रोहतक में लाखनमाजरा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा के कायापलट की बनी योजना
रोहतक, 12 अगस्त (निस)
रोहतक से 18 किलोमीटर दूर लाखनमाजरा स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारा का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह ने डीसी अजय कुमार के साथ शनिवार को अहम बैठक की।
इसमें गुरुद्वारे में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए अनेक सुविधाएं शुरू करने और अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में हुई बैठक में तमाम अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। महंत करमजीत सिंह ने अधिकारियों के समक्ष कई सुझाव रखे। महंत करमजीत सिंह ने बताया कि यह पवित्र स्थान है, यहां देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी संगत मत्था टेकने के लिए पहुंचती है।
इस तीर्थस्थल पर नौवें पातशाह गुरु तेग बहादुर आनंदपुर साहिब से चलकर दिल्ली जाते समय 13 दिन तक ठहरे थे। गुरु तेग बहादुर 17 सितंबर 1675 ईसवी को 5 सिखों के साथ यहां आए और अपने चरणों की धूली से इस स्थान को पवित्र किया। लाखनमाजरा मंजी साहिब गुरुद्वारा में अमावस्या और पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
यहां संगत की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। रामसर सरोवर में स्नान करके रोग और कष्ट दूर होते हैं। मार्च माह में होला मोहल्ला पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर महंत कपिल पुरी महाराज, एसडीएम महम दलबीर फोगाट और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।