मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जीबीएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में चला प्लेसमेंट ड्राइव

08:04 AM Jul 18, 2023 IST
नीलोखेड़ी स्थित जीबीएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान का भवन। -निस
Advertisement

नीलोखेड़ी, 17 जुलाई (निस)
उत्तर भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक नीलोखेड़ी का जीबीएन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (पॉलिटेक्निक) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया।
इसमें अब तक लगभग 82 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट मिला। इसमें चयनित विद्यार्थियों को अधिकतम पैकेज 4.5 लाख प्रति वर्ष मिला। संस्थान के विद्यार्थियों ने मारुति सुजुकी, आईजीएल, एलएंडटी, बजाज ऑटो, शिरोकी ऑटोमोटिव, आईएसजीईसी, एसीसी लिमिटेड आदि जैसी लगभग 30 कम्पनियों के प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी विभिन्न ट्रेडों के लगभग 116 छात्रों का चयन अंतिम परीक्षा से पहले किया गया। 40 विद्यार्थियों का 4 लाख से अधिक पैकेज पर चयन हुआ।
संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मारुति सुजुकी द्वारा अधिकतम पैकेज 4.5 लाख प्रति वर्ष की पेशकश की गई थी। संस्थान के प्राचार्य ज्वाला प्रसाद ने बताया कि इन दिनों संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया जोरों पर है। इस संस्थान में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं गहरी रुचि दिखा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
जीबीएनड्राइवप्लेसमेंटबहुतकनीकीराजकीयसंस्थान
Advertisement