चंबा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव
चंबा, 3 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश वोक. रिटेल, बी. वोक. (एचटी), बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों के लिए राजकीय महाविद्यालय चंबा में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जॉबकोच.इन से कॉरपोरेट रिलेशंस के निदेशक एमएल साहनी और एचआर हेड राजीव नैयर ने भाग लिया, जिसमें कुल 52 छात्रों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए। साक्षात्कार के दौरान रिटेल प्रोग्राम से 18, एचटी से 7, बीबीए से 7 और बीसीए से 20 छात्रों ने अपने कौशल और योग्यता का प्रदर्शन किया। गहन चयन प्रक्रिया के बाद 30 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
जॉबकोच.इन से दोनों रिक्रूटर्स ने रिटेल, आईटी, टूरिज्म सेक्टर की करीब 8 कंपनीज के साक्षात्कार लिए। चयनित उम्मीदवार इस महीने के दूसरे सप्ताह के दौरान चंडीगढ़ में होने वाले अंतिम साक्षात्कार दौर में भाग लेंगे। बी. वोक. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. चमन सिंह ने इस आयोजन के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, हमें अपने छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं से जुड़ने के अवसर प्रदान करने में खुशी हो रही है। जॉबकोच.इन से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया हमारे छात्रों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाती है। इस साक्षात्कार में विभाग से अजय गुलेरिया, कैलाश चंद, चन्दन चोना, जरनो कौंशल, श्रीकांत आदि मौजूद रहे।