पीकेआर जैन कॉलेज के छात्र राहुल धीमान जापान में सम्मानित
अम्बाला शहर, 30 नवंबर (हप्र)
पीकेआर जैन कॉलेज आफ एजुकेशन के प्रथम वर्ष के छात्र राहुल धीमान को जापान में सम्मानित किया गया। उनके आर्ट वर्क का चयन करने के कारण उन्हें यह सम्मान मिला। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर ने बताया कि राहुल के आर्ट वर्क का चयन इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल जापान के लिए किया गया जो कि कॉलेज के लिए गर्व की बात है। राहुल धीमान ने अपनी पेंटिंग में वुड कट तकनीक का इस्तेमाल किया। उनके इस आर्ट वर्क की जापान में बहुत प्रशंसा की गई। प्रबंधक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन, सचिव संजीव जैन, सह सचिव आशीष जैन, मैनेजर गौरव जैन, कॉलेज कनवीनर दीपक जैन आदि ने राहुल धीमान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ मुदिता भटनागर ने राहुल धीमान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज सदैव ही भावी शिक्षकों को ऐसा मंच प्रदान करने में प्रयासरत रहा है जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें और उसे निखार सकें।