वीडियो काल कर दुकानदार को दिखाई पिस्तौल, 2 लाख में मामला तय
रोहतक, 2 सितंबर (हप्र)
रोहतक के महम में मस्जिद के पास बांके बिहारी स्पेयर पार्ट व मशीनरी की दुकान चलाने वाले पवन उर्फ पोनी को बृहस्पतिवार शाम करीब 7 बजे बदमाशों ने वीडियो कॉल कर एक बार फिर रुपये देने की धमकी दी। वीडियो कॉल करके बदमाशों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर उसे और उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी। बदमाश ने अपना चेहरा नहीं दिखाया। जिस समय बदमाशों द्वारा वीडियो कॉल की गई इस दौरान पुलिस दुकानदार के पास ही बैठी थी। पुलिस के कहने पर दुकानदार ने बदमाश को रुपये देने की हां भर ली। मामला 25 लाख से हटकर 2 लाख रुपये में तय हो गया। बदमाश ने कहा की वह जल्द ही उसके मोबाइल पर अकाउंट नंबर भेजेगा। उसके बाद अकाउंट में 2 लाख रुपये डलवा देना। बदमाश ने यह भी कहा की तूने आज पूरा दिन अपने बेटे को दुकान पर बैठा के रखा और दुकान के बाहर रखे इंजन भी हटाकर अंदर रखवा लिए हैं। इससे साफ जाहिर है कि फिरौती मांगने वाले बदमाश को दुकानदार की पल-पल की खबर रहती है।
दुकानदार को बदमाशों ने 30 अगस्त को 25 लाख रुपये बतौर फिरौती देने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने पीड़ित को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के बाद उसका फोन ट्रेसिंग पर लगा कर जल्द बदमाश को पकड़ने की बात कही थी। लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे शहर के लोगों में रोष है।
बृहस्पतिवार शाम को महाजन धर्मशाला में शहरवासियों की एक बैठक हुई। बैठक में पीड़ित पवन ने कहा की वह तथा उसका परिवार लगातार मिल रही धमकियों से परेशान है। यदि पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती तो वह कोई जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर सकता है। महम बार एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप ढाका ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शुक्रवार शाम 6 बजे तक पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया तो दोबारा 7 बजे महाजन धर्मशाला में दुकानदारों की बैठक बुलाई जाएगी जिसमें प्रशासन के खिलाफ कोई भी कड़ा फैसला लिया जा सकता है।
थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहा कि जल्दी ही बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विदेशी नम्बर से वटस अप काल आ रही है। इस तरह के मामले सुलझाने में सप्ताह, दस दिन का समय लग जाता है।