मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बरसाती पानी की निकासी के लिए बिछेगी पाइपलाइन, विधायक ने किया शिलान्यास

08:53 AM Jan 09, 2024 IST
असंध में सोमवार को गुरुद्वारा मार्केट में स्टाॅर्म वाटर पाइपलाइन का शिलान्यास करते विधायक शमशेर सिंह गाेगी। -निस

असंध, 8 जनवरी (निस)
असंध शहर में बरसात के दिनाें में दुकानाें में 2-2 फुट पानी भर जाता है। इस समस्या से अब दुकानदाराें व शहरवासियाें काे राहत मिलेगी। शहर में 2 कराेड़ 3 लाख रुपए की लागत से स्टाॅर्म वाटर पाइपलाइन दबाई जाएगी। यह बातें विधायक शमशेर सिंह गाेगी ने गुरूद्वारा मार्केट में पाइपलाइन का शिलान्यास करने के दाैरान कही। विधायक ने कहा कि असंध शहर में जहां ज्यादा पानी एकत्रित हाेता है वहां, यानी गुरुद्वारा मार्केट स्थित फव्वारा चाैक से लेकर बस स्टैंड तक अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी। वहीं शहर के दुकानदाराें ने एक कार्यक्रम का आयोजन करके विधायक शमशेर सिंह गाेगी का इस कार्य के लिए आभार भी जताया। विधायक शमशेर सिंह गाेगी ने कहा कि शहर के कुछ लाेगाें ने उन्हें इस जलभराव की समस्या के बारे में बताया था। उन्हाेंने जल्द समाधान के प्रयास का अाश्वासन दिया था।
इस दाैरान सुरजीत राणा, जितेंद्र चाैपड़ा, पदम गुप्ता, त्रिलाेक सिंह, सुशील गर्ग, डाॅ. देवराज सिंगला, पार्षद संदेश जिंदल, पार्षद जगदीश गुप्ता, राॅकी मट्टू, गाैरवजीत कालाेकासहित अन्य माैजूद रहे।
जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीअाे राकेश कुमार ने बताया कि स्टाॅर्म वाटर पाइपलाइन पर 2 कराेड़ 3 लाख रुपए खर्च अाएगा। इसमें शहर में जहां बरसाती पानी एकत्रित हाेगा वहां से लेकर बस स्टैंड के पास ड्रेन तक करीब 550 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement