मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचपी द्वारा सेक्टर 9 के 2 घरों में लगाई गई पाइप नेचुरल गैस

07:41 AM Jan 29, 2024 IST

अम्बाला शहर, 28 जनवरी (हप्र)
जिला अम्बाला में पाइप नेचुरल गैस को लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पेट्रोलियम नेचुरल गैस (पीएनजी) रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे भारत में पाइप नेचुरल गैस ड्राइव अभियान का शुंभारभ किया। इसी कड़ी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम आयल द्वारा सेक्टर 9 अंबाला शहर में दो घरों में पाइप नेचुरल गैस को लगाने का काम किया गया। हिंदुस्तान पेट्रोलियम आयल गैस के एरिया हैड अवनीत घनारा ने बताया कि दोनों घरों में एलपीजी की जगह पाइप नेचुरल गैस लगाने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ उनके सरकारी आवासों पर अन्य जगहों पर इस गैस को लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाइप नेचुरल गैस काफी सुरक्षित एवं किफायती है। इसके लिए किसी तरह की स्टोरेज, बुकिंग व डिलीवरी की जरूरत नहीं है जितनी गैस चलेगी, मीटर के माध्यम से उसका बिल आएगा और बिल की अदायगी होते ही गैस उपलब्ध रहेगी। यह 24 घंटे उपलब्ध है। अभियान के तहत मानव चौैक अम्बाला शहर नजदीक पेट्रोल पंप के पास आयोजत एक रैली को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर कंपनी द्वारा पाइप नेचुरल गैस को लगाने के कार्य की सराहना करते हुए लोगों को इस गैस को लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। यह रैली मानवचौैक से शुरू होकर अग्रसैन चौक, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक, आईटीआई चौैक, प्रेमनगर, इंको, माडल टाऊन, जंडली, सेक्टर 9, 10 व 8 होते हुए वापस शिव शक्ति सेंटर पर आकर संपन्न हुई।

Advertisement

Advertisement