बरनाला के गांव कालेके में 2500 एकड़ गेहूं की फसल पर गुलाबी सुंडी का हमला
बरनाला,13 दिसंबर ( निस)
बरनाला जिले के गांव कालेके में किसानों की 2500 एकड़ गेहूं की फसल गुलाबी सुंडी के हमले से खराब हो गई। मजबूरन किसानों को अपनी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट करना पड़ रहा है, इससे किसानों में रोष है। वहीं कृषि विभाग का कहना है कि नवंबर के शुरू में बीजी गई गेहूं पर इस सुंडी का अधिक हमला हुआ है। इस बारे में भाकियू नेता जसवीर सिंह कालके ने बताया कि लगभग 2500 एकड़ गेहूं की फसल पर गुलाबी सुंडी का हमला हुआ है। किसानों ने सरकार के कहने पर पराली को आग लगाए बगैर गेहूं की सीधी बिजाई की थी, यूनिवर्सिटी की भी हिदायतें थी कि 15 नवंबर के बाद बीजी गई गेहूं का झाड़ कम निकलेगा इसके चलते नवंबर में ही गेहूं बीज दी थी, इसके अलावा इस साल खाद की भी कमी रही, ब्लैक में खाद लेकर गेहूं की बिजाई की। वहीं बलविंदर सिंह ने कहा कि डेढ़ माह पहले गेहूं बीजी थी। हमने पराली नहीं जलाई, सुपरसीडर से गेहूं बीजी थी, वहां पर गुलाबी सुंडी का 10-15 दिन के बाद ही हमला हो गया। उन्होंने कहा कि गेहूं की बिजाई का प्रति एकड़ 10-12 हजार रुपए खर्च आया है।
धान का ही कीड़ा गेहूं की फसल पर कर रहा है हमला
मुख्य खेतीबाड़ी अफसर जगदीश सिंह ने कहा कि नवंबर के पहले हफ्ते में बीजी गई गेहूं की फसल पर इसका अधिक असर है, तब तापमान ज्यादा भी होता है, इस साल धान की कटाई भी लेट हुई है। यही कह सकते हैं कि यह धान का ही कीड़ा है जो गेहूं पर हमला कर रहा है, यही देखा गया है, जहां 10 नवंबर के बाद गेहूं बीजी गई है वहां हमला नहीं हुई है, सरकार जब हमसे रिपोर्ट मांगेगी, हम दे देंगे, रोजाना रिपोर्ट तैयार की जा रही है।