For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pinjore News महादेव कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का टोटा

04:00 AM Apr 19, 2025 IST
pinjore news महादेव कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का टोटा
पिंजौर की रामपुर सियुड़ी स्थित महादेव कॉलोनी में कांग्रेस नेता विजय बंसल के समक्ष समस्याएं रखते स्थानीय निवासी। –निस
Advertisement
पिंजौर, 18 अप्रैल (निस)
Advertisement

पिंजौर की रामपुर सियुड़ी स्थित महादेव कॉलोनी के लोगों ने कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट के समक्ष समस्याएं रखते हुए कॉलोनी को जल्द रेगुलर करने, आरसीसी नाला बनाने, पक्की सड़क और पेयजल सुविधा देने की मांग की।

लोगों ने बताया कि कॉलोनी के लगभग 70 घर रेलवे लाइन के पास बने हैं और रेलवे द्वारा मिट्टी डलवाने के कारण घरों में पानी भराव की समस्या हो गई है। जल निकासी न होने से मच्छर, मक्खी बढ़ गए हैं जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा है। कॉलोनी में पहले डेंगू से एक बच्ची की मौत भी हो चुकी है।

Advertisement

विजय बंसल ने कहा कि कॉलोनी में अधिकतर दलित और गरीब लोग रहते हैं, लेकिन रेगुलर न होने की वजह से पिछले 11 वर्षों से विकास कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने सरकार से महादेव कॉलोनी सहित नगर परिषद कालका की सभी कॉलोनियों को तुरंत रेगुलर करने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की।

Advertisement
Advertisement