For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिंजौर में पायलट प्रशिक्षण दोबारा होगा शुरू : विपुल गोयल

10:28 PM Dec 05, 2024 IST
पिंजौर में पायलट प्रशिक्षण दोबारा होगा शुरू   विपुल गोयल
पंचकूला में चंडीमाता मंदिर परिसर में जय मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भंडारा हाल का उद्घाटन करने के बाद मंत्री विपुल गोयल को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 5 दिसंबर (हप्र)
राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड‍्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि चाहे चंडी माता मंदिर हो, चाहे मनसा देवी मंदिर हो या फिर काली माता कालका मंदिर हो, श्राइन बोर्ड ने सभी जगहों पर अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यहां पर जगह की कोई कमी नहीं है। ऐसे में संस्था जरूरतमंद और पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े परिवार के बच्चों की शिक्षा को लेकर कोई कार्य शुरू करें और शिक्षा के स्तर को उपर उठाएं।
सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। विपुल गोयल ने ट्रस्ट को एक भंडारा वैन देने की घोषणा भी की। मंत्री विपुल गोयल बृहस्पतिवार को चंडी माता मंदिर परिसर में जय मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भंडारा हाल का उद्घाटन करने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विपल गोयल ने कहा कि पिंजौर में पायलट प्रशिक्षण की व्यवस्था जल्द ही दोबारा शुरू की जाएगी। करनाल व अन्य स्थानों के पायलटों के लिए भी प्रशिक्षण पिंजोर में ही दिया जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट के लाइसेंसों के काम अंतिम चरण में हैं जो सप्ताहभर में पूरे हो जाएंगे। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से उद्घाटन का समय लेना है। जो भी समय मिलेगा तब उद्घाटन करवाकर काम शुरू करवा दिया जाएगा।
इससे पहले विपुल गोयल ने मंदिर में पहुंचकर सबसे पहले हवन में पूर्णाहुति डाली, माता की आरती में हिस्सा लिया और मंदिर में मथा टेककर महामाई चंडी माता जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर निगम मेयर अमित जिंदल, बृजपाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, रमाकांत भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement