पुराने एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर गंदगी के ढेर, लोग परेशान
07:19 AM May 28, 2025 IST
Advertisement
टोहाना, 27 मई (निस)
शहर के पुराने एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर लंबे समय से गंदगी के ढेर लगे होने के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को जीना दूभर हो गया है। कार्यालय के बाहर से गुजरने वाले लोगों, बीडीपीओ कार्यालय में आने वाले लोगों व स्थानीय परिवारों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। लोगों को यहां से मुंह ढक कर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा गंदगी के ढेर से उठने वाली बदबू घरों तक पहुंचने से यहां रहने वाले परिवारों का जीवन नरकीय हालत में है। यहां के लोगों ने मांग की कि यहां सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए और जल्द यहां से कूड़ा हटवाया जाए ताकि आसपास रहने वाले मकान मालिकों व यहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध की समस्या से निजात मिल सके।
Advertisement
Advertisement