पंचकूला सेक्टर 17 के मुहाने पर गंदगी के ढ़ेर, विभाग बेखबर
पंचकूला, 5 जून (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 17 के मुहाने पर गंदगी के ढ़ेर शहर में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं। इसके चलते शहर की सुंदरता तो खराब हो रही है, साथ ही गंदगी के ढ़ेरों के कारण यहां बदबू के चलते बिमारी फैलने का भी अंदेशा जाहिर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मौली जागरां की ओर से पंचकूला के सेक्टर 17 में आने वाली सड़क पर पुल के पास गंदगी के बड़े ढ़ेर लगे हुए हैं जहां पर दिन भर आवारा पशु मुंह मारते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि नगर निगम के सफाई विंग को कई बार इस समस्या के समाधान के लिए कहा गया लेकिन किसी ने कार्यवाही नहीं की जिसके चलते स्थानीय निवासी सेक्टरवासी और साथ लगते फ्लैट्स के लोग बदबू में रहने को मजबूर हो रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस के सेवानिवृत डीएसपी व सेक्टर 17 सोसायटी के प्रधान जगबीर मलिक ने कहा कि यहां कूड़े के ढेर नगर निगम पंचकूला के स्वच्छता मिशन पर ग्रहण साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां असपास सड़क पर अवैध कब्जे करके सड़क को संकरा कर दिया गया है जिन्हें भी हटाए जाने की जरूरत है। मामले के बारे में संपर्क करने पर पंचकूला के नगर निगम के सफाई निरीक्षक को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।