मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल के पास गंदगी के ढेर, बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में : रामेश्वर गिरि

07:23 AM Nov 16, 2023 IST
मनीमाजरा के हाई स्कूल पोस्ट नंबर-एक के पास लगा कूड़े का ढेर दिखाते समाजसेवी रामेश्वर गिरि व अन्य। -हप्र

मनीमाजरा , 15 नवंबर (हप्र)
नगला मोहल्ला, मनीमाजरा स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल पॉकेट नंबर-1 में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में है क्योंकि यहां स्कूल की दीवार के पास गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। समाजसेवी व कांग्रेस नेता रामेश्वर गिरि ने स्थानीय निवासियों के साथ यहां दौरा किया। उन्होंने बताया कि यहां कूड़े व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और मच्छर एवं मक्खियों की भरमार है।
बदबू से एक पल भी खड़े रहना मुश्किल है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से यहां कोई सफाई कर्मचारी नहीं आ रहा जिससे ऐसे हालत पैदा हुए हैं।
गिरि ने कहा कि इससे स्मार्ट सिटी का भी असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने निगम व प्रशासन के अधिकारियों से तत्काल इस तरफ ध्यान देने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ श्याम सिंह, सोनी व बलविंदर सिंह आदि भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement