For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कबूतर जा...जा...जा...

10:29 AM Feb 11, 2024 IST
कबूतर जा   जा   जा
फतेहाबाद में शनिवार को बिजली की तारों में फंसे कबूतर को क्रेन की सहायता से निकलता कर्मचारी (बाएं)। -हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 10 फरवरी
जब किसी के भाग्य में जीवन हो तो कुदरत उसको बचाने का प्रबंध अपने आप कर देती हैं। आज ऐसा ही नजारा फतेहाबाद के हूडा सेक्टर में दिखा, जब बिजली की हाई वाॅल्टेज तारों में फंसे कबूतर को बचाने के लिए प्रमुख समाजसेवी संस्था जिन्दगी के पदाधिकारियों ने बिजली निगम की क्रेन बुला ली। बिजली निगम के कर्मियों ने भी दरियादिली दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर तारों में फंसे कबूतर की जान बचाई। जानकारी के मुताबिक जिन्दगी संस्था के पदाधिकारी विकास गावड़ी, सहयोगी प्रशांत शर्मा, हरदीप सिंह, अनिल कंबोज व अन्य पदाधिकारियों के साथ अपने हूडा सेक्टर स्थित प्रतिष्ठान के बाहर बैठे थे। इसी दौरान उनकी नजर सामने बिजली के खंभे पर पड़ी। उन्होंने देखा हाई वाॅल्टेज तारों के बीच में एक कबूतर लटका हुआ है और जान बचाने के लिए छटपटा रहा है। कबूतर को मौत के चंगुल के बचाने की मंशा से प्रशांत शर्मा ने तुरंत बिजली बोर्ड के शिकायत नंबर पर फोन करके बिजली बंद करवाई तथा क्रेन सहित कर्मचारी भेजने की गुजारिश की। इसके कुछ देर बाद ही बिजली निगम के कर्मचारी क्रेन लेकर हूडा सेक्टर पहुंच गए। यहां क्रेन की सहायता से बिजली की तारों में फंसे कबूतर को निकाल कर उसे पुनः उड़ने के लिए आजाद कर दिया गया। प्रशांत शर्मा ने बताया कि कबूतर के पंजे किसी जूट के धागे में उलझ गए थे, जिसके चलते वह बिजली की तारों के बीच लटक गया। यदि लटकते हुए वह नीचे की तार को छू जाता तो करंट से मर सकता था, लेकिन बिजली निगम के कर्मियों ने समय रहते लाइन कट कर कबूतर को बचा लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×