मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Pig Kidney Transplant: अमेरिकी डॉक्टरों का कमाल, सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद महिला को दिया नया जीवन

04:20 PM Dec 20, 2024 IST

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Pig Kidney Transplant: टोवाना लूनी ने 1999 में अपनी मां को एक किडनी दान की थी लेकिन गर्भावस्था की जटिलताओं के कारण बची हुई एक किडनी ने सालों बाद काम करना बंद कर दिया। जब काफी कोशिशों के बाद उसे मैचिंग डोनर ना मिल पाया तो डॉक्टरों ने उसे सूअर की किडनी लगा दी। वह दुनिया की एकमात्र जीवित व्यक्ति है जिसका पशु अंग ट्रांसप्लांट हुआ है।

न्यूयॉर्क के NYU लैंगोन अस्पताल ने मंगलवार को खुद इस बात घोषणा की थी। हाल ही में लूनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं बहुत खुश हूं, मुझे यह उपहार, जीवन का यह दूसरा मौका मिलने पर बहुत खुशी है।" 53 वर्षीय टोवाना लूनी, जिन्हें जीन-संपादित सुअर की किडनी मिली है, एनवाईयू लैंगोन हेल्थ में चिकित्सा परीक्षण से गुजर रही हैं।

Advertisement

एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में अंग ट्रांसप्लांट करने वाला ज़ेनोट्रांसप्लांटेशन, लंबे समय से इसपर काम कर रहा है। प्राइमेट्स पर शुरुआती प्रयोग विफल रहे, लेकिन जीन संपादन और प्रतिरक्षा प्रणाली प्रबंधन में उन्हें सफलता मिल ही गई। उम्मीद है कि इससे संयुक्त राज्य अमेरिका में गंभीर अंग की कमी को दूर करने में मदद मिल सकती है। यहां 100,000 से अधिक लोग ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिनमें 90,000 से अधिक किडनी की जरूरत वाले लोग शामिल हैं।

बता दें कि लूनी दिसंबर 2016 से डायलिसिस के साथ जी रही थीं लेकिन फिर प्रीक्लेम्पसिया के कारण हाई ब्लड प्रेशर ने अपना असर दिखाया, जिससे उसे क्रोनिक किडनी रोग हो गया। धीरे-धीरे उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और फिर डॉक्टरों ने उसके जीन से मिलते एक सूअर की किडनी ट्रांसप्लांट करने का फैसला किया। फिर 25 नवंबर को सात घंटे की सर्जरी की गई।

जब पूछा गया कि उसे बाद में कैसा महसूस हुआ, तो लूनी ने खुशी जाहिर की। उसने कहा, "मैं ऊर्जा से भरी हुई हूं, मुझे भूख लगी है... और निश्चित रूप से, मैं बाथरूम जा सकती हूं। मैं आठ सालों से नहीं गई हूं!" वह हंसी, और कहा कि वह डिज्नी वर्ल्ड में जश्न मनाने की योजना बना रही है।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newskidney transplantPig Kidney TransplantTowana LooneyUS woman