मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क किनारे मिली हड्डियां सूअर की, पुलिस ने खोला राज

05:55 AM Mar 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

सोलन, 28 मार्च (निस)
सोलन शहर के राजगढ़ रोड पर पलक साड़ी दुकान के पास सड़क किनारे मिली जानवर की हड्डियों और मांस के टुकड़ों के कारण बृहस्पतिवार को हड़कंप मच गया था। कुछ शरारती तत्वों ने इसे लेकर अफवाहें फैलाने की कोशिश की, लेकिन सोलन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गहन जांच ने सच सामने ला दिया। यह पूरा मामला सूअर की हड्डियों का निकला, जिसे एक मांस विक्रेता ने कूड़ादान में फेंका था और लावारिस कुत्तों ने इधर-उधर फैला दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 27 मार्च को पुलिस चौकी शहर सोलन में सूचना मिली थी कि पलक साड़ी दुकान के पास सड़क किनारे जानवर के मांस के टुकड़े पाए गए हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सोलन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी और कुछ शरारती तत्व बिना सत्यता जाने लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे। एसपी सोलन गौरव सिंह के अनुसार, घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। पलक साड़ी दुकान के सामने गंदे पानी की नाली के पास किसी जानवर की 6 हड्डियां बरामद हुईं, जिनमें मांस चिपका हुआ था। एसपी ने बताया कि घटनास्थल के पास जायका बिरयानी नामक ढाबा स्थित है, जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई। वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हालांकि, फूड सेफ्टी टीम ने ढाबे से सैंपल लिए, जिन्हें परीक्षण के लिए स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी, जुन्गा भेजा जा रहा है।

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

जांच के दौरान ओल्ड डीसी ऑफिस से सर्कुलर रोड तक लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया। एक दुकान के कैमरे में रात 2 बजे एक कुत्ता ऑटो स्टैंड की ओर से सफेद रंग का थैला लाते हुए दिखा, जिसमें से वह मांस लगी हड्डियों को सड़क पर फैलाता रहा। आगे जांच में पता चला कि यह थैला उस जगह से उठाया गया था, जहां लोग कूड़ा फेंकते हैं और सुबह नगर निगम कर्मी इसे साफ करते हैं। सीसीटीवी फुटेज में रात 8:43 बजे एक स्कूटी सवार व्यक्ति ओल्ड डीसी ऑफिस की ओर से आता दिखा, जो स्कूटी से सफेद थैला निकालकर खंबेे के पास कूड़े में रख देता है। बाद में कुत्ता उस थैले को उठा ले जाता है। स्कूटर सुबाथू के जयनगर निवासी 33 वर्षीय मनोज कुमार के नाम पर पंजीकृत है।

Advertisement
Advertisement