9 साल में बदली यमुना बेल्ट के गांवों की तस्वीर : हरविंद्र कल्याण
करनाल, 11 जनवरी (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव गढ़ी भरल और ढाक वाला गुजरान पहुंची। दोनों गांवों में घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों में विशेष कर यमुना बेल्ट के गांवों में तस्वीर बदली है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यह क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह उपेक्षित था, लेकिन आज बड़े स्तर पर कार्य जारी है। लोगों से अपील की कि ऐसे नेताओं से सावधान रहें जो वोट की खातिर झूठे नारे देकर गुमराह करने की कोशिश करते हैं। गढ़ी भरल में सरपंच कृष्ण कुमार ने और ढाक वाला गुजरान में गौतम रंगा ने विधायक का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। दोनों गांवों में विधायक ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। कल्याण ने कहा कि यमुना बेल्ट में 40 गांव हैं। भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इन गांवों में अनेक विकास कार्य कराये हैं। कम्युनिटी सेंटर, चौपाल, गलियां-नालियां बनवाई गईं। यमुना बेल्ट में 40 नयी सड़कें, 4 नये पावर हाउस, तीन पीएचसी, 12 सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कई पुलों का निर्माण करवाया गया। जिला में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए सरकार ने 35 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस मौके पर बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, नायब तहसीलदार इंद्र दुहन, एचएमओ विनोद गुप्ता, योग सहायक अनुराधा, फार्मासिस्ट अशोक कुमार और ढाक वाला गुजरान में जोगेंद्र राणा, सतबीर गोस्वामी, चरण सिंह आदि मौजूद रहे।