फिजियोथेरेपिस्ट से 88 हजार की साइबर ठगी
07:41 AM Dec 11, 2024 IST
सोनीपत, 10 दिसंबर (हप्र)
जिले में एक फिजियोथेरेपिस्ट को साइबर ठगों ने 88 हजार रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। ठग ने खुद को फौजी बताकर ट्रेनी रंगरूट की फिजियोथेरेपी कराने का झांसा दिया और फीस का भुगतान करने के बहाने बैंक का लिंक भेज दिया। फिजियोथेरेपिस्ट ने भुगतान लिंक पर क्लिक किया, जिसके बाद ठग ने तीन बार में रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पहले 50 हजार रुपये, फिर 27,999 रुपये और अंत में 9,999 रुपये की राशि उनके खाते से काट ली गई। इसके अलावा, ठग ने फिजियोथेरेपिस्ट के खाते में 200 रुपये और 210 रुपये भी भेजे, जिससे उसने ठगी को पहले नहीं पहचाना। ठगी का पता चलने पर फिजियोथेरेपिस्ट ने साइबर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement