For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीलंका में फिजिकली डिसेबल्ड वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 10 जनवरी से

10:42 AM Oct 29, 2024 IST
श्रीलंका में फिजिकली डिसेबल्ड वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 10 जनवरी से
भिवानी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 अक्तूबर (हप्र)
वर्ष 2028 को होने वाले पैरालंपिक खेलों में अब डिसेबल क्रिकेट को भी जोड़ा जाएगा। इसको लेकर फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीआई) का एक प्रतिनिधिमंडल ओलंपिक के आयोजन से जुड़ी कमेटी से बातचीत कर चुका है।
यह बात डिफ्रेंटली ऐबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) तथा पीसीसीआई के महासचिव ने भिवानी में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि आगामी 10 से 24 जनवरी तक श्रीलंका को कोलंबो में फिजिकली डिसेबल्ड वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंगलैंड, श्रीलंका (चार टीमें) हिस्सा लेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस मौके पर पीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया भिवानी के विधायक व पीसीसीएआई के संरक्षक घनश्याम दास सर्राफ व डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान ने भिवानी में संयुक्त पत्रकार वार्ता करते हुए दिव्यांग क्रिकेट के भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं बारे जानकारी दी तथा बताया कि दिव्यांग क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका में आयेाजित होने वाली प्रतियोगिता में चार देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही दिसंबर माह में 27 से 29 दिसंबर तक इंटरनेशल सेलिब्रिटि दिव्यांग लीग प्रतियोगिता का भी आयोजन दक्षिण भारत के राज्य में करवाया जाएगा।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक व भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि जल्द ही वे हरियाणा के खेल मंत्री से मिलकर दिव्यांग खिलाड़ियों का एक आईपीएल हरियाणा में खेल विभाग के द्वारा करवाए जाने को लेकर प्रपोजल को अंतिम रूप देंगे तथा अगले वर्ष में इसी प्रपोजल पर एक दिव्यांग आईपीएल का आयोजन होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement