For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों के खरीदे कृषि यंत्रों की फिजिकल वैरीफिकेशन आज

10:13 AM Nov 30, 2024 IST
किसानों के खरीदे कृषि यंत्रों की फिजिकल वैरीफिकेशन आज
कृषि कार्यों के लिए सुपर सीडर यंत्र। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 29 नवंबर (हप्र)
फसल प्रबंधन योजना के तहत खरीदे गए कृषि यंत्रोंं की फिजिकल वैरीफिकेशन शनिवार को कृषि विभाग द्वारा की जाएगी। वैरीफिकेशन की रिपोर्ट के बाद ही पात्र किसानों का अनुदान देने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग के सहायक पौध संरक्षण अधिकारी डाॅ. सतीश कुमार ने बताया कि योजना के तहत 30 सितंबर तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना था। इसके तहत बेलर, स्ट्रा रेक, सुपर सीडर, रोटरी सलेशर पर अनुदान मिलना है।
डाॅ. सतीश ने बताया कि जिले में योजना के तहत 418 कृषि यंत्रों की खरीद कर किसानोंं ने अनुदान के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि फिजिकल वैरीफिकेशन खंड स्तर पर खंड कृषि अधिकारी की देखरेख में होगी। वैरीफिकेशन जगाधरी, छछरौली, रादौर, बिलासपुर, साढौरा, सरस्वतीनगर की अनाज मंडियों में होगी। डाॅ. सतीश ने बताया कि कृषि यंत्रों के साथ किसानों को इनके बिल आदि भी दिखाने होंगे। उन्होंने बताया कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद पात्रों किसानों की सूची अनुदान के लिए कृषि निदेशालय को भेजी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement