For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नंबरदरों को भुगतान के बावजूद नहीं मिले फोन

12:38 PM Aug 06, 2022 IST
नंबरदरों को भुगतान के बावजूद नहीं मिले फोन
Advertisement

सफीदों (निस) :

Advertisement

हरियाणा सरकार की प्रदेश के नंबरदारों को मोबाइल फोन की खरीद के लिए 9 हजार रुपये का ई कूपन इंडियन बैंक के माध्यम से जारी किए जाने की योजना में सफीदों उपमंडल के अनेक नंबरदारों को मोबाइल फोन सुलभ नहीं हो पाए हैं। ये वो नंबरदार हैं जिन्होंने बीती 27 जुलाई को यहां राजकीय सरला देवी मेमोरियल महिला कॉलेज परिसर में आयोजित शिविर में 9 हजार रुपये से ज्यादा कीमत का मोबाइल फोन बुक किया था जो मौके पर उपलब्ध नहीं था। इनमें ज्यादा सैमसंग के ही बुक हुए। इनके लिए ई कूपन की राशि घटाकर अतिरिक्त भुगतान नम्बरदारों से मौके पर ले लिया गया था लेकिन उन्हें आज तक भी मोबाइल फोन नहीं दिए गए हैं। ऐसे कई नम्बरदारों का कहना है कि मौके पर सैमसंग कम्पनी के प्रतिनिधि ने 4 दिन के भीतर मोबाइल देने की बात कही थी। फिर एक सप्ताह में सफीदों में ऐसे मोबाइल फोन उपलब्ध कराने की बात कही गई। कई दिन पहले कंपनी के प्रतिनिधि राहुल ने 14 अगस्त तक सुलभ कराने की बात कही और अब कोई फोन पर बात भी नहीं कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement