मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फिल्लौर के विधायक विक्रमजीत सिंह कांग्रेस से निलंबित

07:22 AM Apr 25, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (एजेंसी)
कांग्रेस ने कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पंजाब के फिल्लौर से विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी को बुधवार को संगठन से निलंबित कर दिया। चौधरी का निलंबन पार्टी के जालंधर उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ उनके बयानों के बाद हुआ। उनकी मां करमजीत कौर चौधरी ने पिछले साल जालंधर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था, लेकिन हार गयी थीं। वह इस साल 20 अप्रैल को भाजपा में शामिल हो गईं।
कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी देवेन्द्र यादव ने चौधरी को एक पत्र में कहा, ‘ पार्टी के दिशा-निर्देशों से हटकर आपके द्वारा दिये जा रहे अनर्गल बयान आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। जिससे पार्टी संगठन की छवि धूमिल हो रही है और जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गलत संदेश जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘ आपको व्यक्तिगत रूप से दी गई कई चेतावनियों के बावजूद, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आपका आचरण जारी है। इसलिए, जब तक मामले में आगे की कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक आपको पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है और अगले आदेश तक पार्टी से निलंबित किया जाता है।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement