For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के 10 शोधार्थियों को दी पीएचडी की डिग्री

08:38 AM Sep 08, 2021 IST
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के 10 शोधार्थियों को दी पीएचडी की डिग्री
Advertisement

रोहतक, 7 सितंबर (हप्र)

Advertisement

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) कुलपति प्रो. रमेश कुमार की अध्यक्षता में रिसर्च डेवलेपमेंट कमेटी द्वारा मंगलवार को फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज के डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी से शोधार्थी कंवल किशोर, डिपार्टमेंट ऑफ संस्कृत से वेद पाल आर्य, डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश से मीनाक्षी चौहान और अशोक, फैकल्टी ऑफ साइंस के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स से ज्योति गहलावत, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन से मीन, विजयश्री, मधुलिका जैन और सोनिया सहित 10 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री अवार्ड की गई ।

इस मौके पर कुलपति डॉ. रमेश कुमार ने समस्त शोधार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर व्यक्ति के मन में कार्य के प्रति सच्ची लगन हो तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होती है । कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव ने शोधार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कहा कि सभी शोधार्थियों ने समाज के विकास में विशेष योगदान देने वाले विषयों पर शोधकार्य किया है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. इंद्रजीत सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सतीश चंद्र शर्मा, डॉ.आशा सहारण, डॉ. जेके शर्मा, डॉ. प्रवीण भट्ट, डॉ. अरुणा आंचल डॉ.यशपल सिंह, डॉ. सुभाष चन्द्र गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement