केमिकल युक्त पानी छोड़ रही फार्मा कंपनी: संधू
07:06 AM Sep 24, 2024 IST
Advertisement
बीबीएन, 23 सितंबर (निस)
जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू ने एक फार्मा कंपनी पर रत्ता नदी में केमिकल युक्त पानी छोड़ने का आरोप लगाया। अमर चंद संधू ने बताया कि मलकूमाजरा थाना मार्ग पर स्थित एक कंपनी का केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। कई बार कंपनी वालों को मौखिक तौर पर कहा भी। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। इस केमिकल युक्त से कई चर्म रोग हो रहे हैं। पशु बीमार हो रहे हैं। कंपनी पर इसका कोई प्रभाव नहीं। कंपनी ने पहले तो पाइप निकाल रखा था लेकिन खनन माफिया ने वह पाइप तोड़ दिया। अब यह केमिकल युक्त पानी खुले में ही बह रहा है। अमर संधू ने कहा कि अब अगर कंपनी ने शीघ्र इस निकलने वाले पानी पर अंकुश नहीं लगाया तो ग्रामीण पनी का घेराव करेंगे। इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी परवीन गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शीघ्र करवाई होगी।
Advertisement
Advertisement