For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जयहिंद के नेतृत्व में पीजीआई के कच्चे कर्मचारी उतरे सड़क पर, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

07:51 AM Nov 13, 2024 IST
जयहिंद के नेतृत्व में पीजीआई के कच्चे कर्मचारी उतरे सड़क पर  राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
रोहतक में मंगलवार को पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों को रोकती पुलिस। -निस
Advertisement

रोहतक, 12 नवंबर (निस)
जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के नेतृत्व में मंगलवार को पीजीआईएमएस के कच्चे कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे। सेक्टर-6 से जैसे ही कर्मचारी पीजीआई की तरफ कूच करने लगे तभी पुलिस ने नए बस स्टैंड के पास बेरिकेड्स लगाकर कर्मचारियों को रोक लिया।
पीजीआईएमएस के कर्मचारी वहीं धरना देते हुए सड़क पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस व कर्मचारियों के बीच तनातनी भी हुई। बाद में जयहिंद सेना प्रमुख नवीन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पीजीआई पहुंचा और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
वहीं जयहिंद ने बताया कि पीजीआई के कच्चे कर्मचारियों की समस्याएं थी और इसी को लेकर उन्होंने हाल ही में राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया था। मंगलवार को पीजीआई में दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्यअतिथि थे।
राज्यपाल ने उन्हें जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से मांग कि सेक्टर-6 स्थित बाग से कोई भी पेड़ न काटा जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement