Chandigarh News: पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने ऑल इंडिया विंटर रोज शो 2024 में चमकाया परचम, जीते 58 पुरस्कार
चंडीगढ़, 23 दिसंबर
Chandigarh News: नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एनडीएमसी इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में 21 और 22 दिसंबर को आयोजित ऑल इंडिया विंटर रोज शो 2024 में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने अपनी बेमिसाल उपलब्धियों से सबको चौंका दिया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में पीजीआईएमईआर के इंजीनियरिंग विभाग के हॉर्टिकल्चर विंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 58 पुरस्कार हासिल किए।
संस्थान ने इस प्रतियोगिता में 28 प्रथम पुरस्कार, 13 द्वितीय पुरस्कार और 17 तृतीय पुरस्कार जीतकर नया इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए एक बड़ी कामयाबी है, बल्कि बागवानी के क्षेत्र में उनकी बेहतरीन विशेषज्ञता और समर्पण को भी दर्शाती है।
पीजीआईएमईआर की इस उपलब्धि के लिए हॉर्टिकल्चर विंग को सम्मानित किया गया। टीम ने इन पुरस्कारों को रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कुलदीप सड्डी से प्राप्त किया। यह संस्थान के लिए गर्व का क्षण था और इस उपलब्धि ने पीजीआईएमईआर की बागवानी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।