For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खिलाड़ियों वाला PGI: जब डॉक्टरों ने थामे रैकेट, बल्ला और मोहरे

09:48 PM May 27, 2025 IST
खिलाड़ियों वाला pgi  जब डॉक्टरों ने थामे रैकेट  बल्ला और मोहरे
Advertisement

ग्लैडियस 4.0 की धूम, पहले ही दिन मैदान में दिखा जुनून

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 27 मई

रोज़ मरीजों की जिंदगी बचाने वाले PGI के डॉक्टर इन दिनों खुद को खेल के मैदान में आजमा रहे हैं। मौका है ग्लैडियस 4.0 का — PGIMER, चंडीगढ़ का वार्षिक इंटरडिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स फेस्ट, जिसकी शुरुआत 26 मई को जबरदस्त उत्साह के साथ हुई। 1 जून तक चलने वाले इस आयोजन में डॉक्टरों का एक नया ही रूप देखने को मिल रहा है — जोश से भरे खिलाड़ी।

Advertisement

उद्घाटन समारोह में निदेशक डॉ. विवेक लाल ने खेलों को जीवन का जरूरी हिस्सा बताते हुए कहा कि “जिस तरह से शारीरिक गतिविधि मानसिक तनाव को दूर करती है, वह मेडिकल प्रोफेशन के लोगों के लिए और भी जरूरी है।” उन्होंने डॉ. संदीप बंसल के साथ एक बैडमिंटन मैच खेलकर पूरे कार्यक्रम की ऊर्जा को हवा दी।

फैकल्टी से लेकर रेजिडेंट्स तक, सबने थामा खेल का दामन

उद्घाटन में डीन डॉ. राठो, पूर्व ARD अध्यक्ष डॉ. राहुल चक्रवर्ती और डॉ. नवीन जैसे वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी मौजूद रहकर खेल भावना को समर्थन दिया। ARD अध्यक्ष डॉ. विष्णु जिंजा ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि विभागों के बीच रिश्तों को मजबूत करने और तनाव को कम करने का ज़रिया भी है।

आयोजन की कमान जिनके हाथ में:

डॉ. तुषार (स्पोर्ट्स सेक्रेटरी)

डॉ. सौरव थापा (ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी)

डॉ. माधव और डॉ. पुनीत (को-ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी)

इनकी मेहनत से PGI का हर कोना खेलों की रौनक से सराबोर हो गया है।

पहले दो दिन के रोमांचक नतीजे:

बैडमिंटन

पुरुष एकल: सेल्वा, देवेश, इम्मैनुएल

महिला एकल: शिवांगी, सिमरन

मिक्स डबल्स: शिवांगी और इम्मैनुएल

टेबल टेनिस

डॉ. देवेश, डॉ. सात्विक, डॉ. कमल, डॉ. वरुण, डॉ. देवयानी

शतरंज

डॉ. निखिल, सत्यजीत, बिश्वजीत, निशांत

गली क्रिकेट, रस्साकशी और वॉलीबॉल में भी दिखे हौसले के रंग

अभी तो शुरुआत है — आगे बास्केटबॉल, फुटसाल, कैरम जैसे कई मुकाबले बाकी हैं। PGI का हर विभाग अपनी ताकत और तालमेल के साथ मैदान में उतर रहा है।

Advertisement
Advertisement