पीजीआई ने फिर शुरू किया पंजाब के मरीजों का इलाज
चंडीगढ़, 5 अगस्त (ट्रिन्यू)
पीजीआई चंडीगढ़ में रोगियों के हितों को देखते हुए पंजाब के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ आज से फिर शुरू कर दिया गया है। बता दें कि 3 अगस्त के अंक में ट्रिब्यून ने ‘आयुष्मान योजना : पीजीआई ने पंजाब के मरीजों का इलाज रोका’ शीर्षक से मामले को प्रमुखता से उठाया था। पीजीआई के उपनिदेशक (प्रशासन) कुमार गौरव धवन ने बताया कि संस्थान ने कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालयों के निर्देशों पर यह निर्णय लिया है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य सचिव से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में सभी लंबित बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा। उपनिदेशक (प्रशासन) ने बताया कि संस्थान के लिए रोगियों को इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने पंजाब के लाभार्थियों के लिए आयुष्मान भारत योजना के लाभों को फिर से शुरू कर दिया है। ताकि पंजाब से आने वाले मरीजों को नुकसान न हो। हम सक्षम अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल किया जाए ताकि हम केवल हित में लिए गए हमारे निर्णय को बनाए रख सकें।