For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

तंबाकू नियंत्रण में पीजीआई को मिली राष्ट्रीय सराहना

05:13 PM Jun 02, 2025 IST
तंबाकू नियंत्रण में पीजीआई को मिली राष्ट्रीय सराहना
Advertisement

चंडीगढ़, 2 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के रिसोर्स सेंटर फॉर टोबैको कंट्रोल (RCTC) और साइंटिफिक सपोर्ट ग्रुप (SSG) के कार्यों की केंद्र सरकार ने सराहना की है। वर्ल्ड नो टोबैको डे 2025 पर "Unmasking the Appeal" विषय पर आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय शिखर बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीजीआई की भूमिका को बेहद अहम बताया।

स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. आर. पी. जोशी ने कहा कि आरसीटीसी तंबाकू नियंत्रण के लिए सूचना, संसाधन और नीति निर्माण का केंद्रीय मंच बन चुका है। उन्होंने प्रो. (डॉ.) सोनू गोयल के शोध कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे मंत्रालय को वैज्ञानिक निर्णय लेने में मदद मिल रही है।

Advertisement

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक सुश्री निधि केसरी (IAS) ने बताया कि इस सम्मेलन में 60 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, नीति निर्माता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को तंबाकू उत्पादों से बचाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता दोहराई।

डॉ. सोनू गोयल ने बताया कि तंबाकू कंपनियां स्वादयुक्त उत्पादों के ज़रिए युवाओं को भ्रमित कर रही हैं। यह सम्मेलन ऐसे उद्योग हस्तक्षेपों को उजागर करने और साक्ष्य आधारित नीतियों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

सम्मेलन में ई-सिगरेट, हीट-नॉट-बर्न उत्पाद, निकोटिन के प्रभाव, और इंडस्ट्री हस्तक्षेप जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। अंत में एक घोषणापत्र जारी किया गया, जो भारत की तंबाकू नियंत्रण नीति को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा।

Advertisement
Advertisement