पीजीआई के प्रोफेसर एमिरेटस डॉ. बहेरा ने संभाला एनएएमएस अध्यक्ष का पदभार
07:22 AM Nov 24, 2024 IST
चंडीगढ़, 23 नवंबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई चंडीगढ़ के प्रोफेसर एमिरेटस और प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट, पद्मश्री डॉ. दिगंबर बहेरा ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी (एनएएमएस) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. बहेरा पीजीआई के पूर्व डीन और वर्तमान में पल्मोनरी मेडिसिन तथा क्रिटिकल केयर मेडिसिन के निदेशक हैं। उन्होंने यह पदभार जोधपुर स्थित एम्स में आयोजित समारोह में ग्रहण किया। डॉ. बहेरा आगामी तीन वर्षों तक एनएएमएस के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे।
इससे पहले इस प्रतिष्ठित पद पर पीजीआई के कई प्रमुख चिकित्सक कार्य कर चुके हैं, जिनमें डॉ. पीएन चुट्टानी, डॉ. बीके शर्मा, डॉ. एनके गांगुली और डॉ. केके तलवार शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement