पीजीआई आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, संगठनों ने किया समर्थन
रोहतक, 17 जनवरी (निस)
पीजीआईएमएस में आउटसोर्स कर्मचारियों की हरियाणा रोजगार कौशल निगम में शामिल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही।
एमडीयू के कर्मचारी संघ व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मैकेनिकल यूनियन के पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंच कर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का समर्थन किया और चेताया कि अगर दो दिन में पीजीआईएमएस आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। आउटसोर्स कर्मचारी राकेश, अभिषेक, अजय, महेश, अनुज, संदीप और ऋषि ने बताया कि पिछले पांच दिन से हड़ताल जारी है, लेकिन अभी तक पीजीआई प्रबंधन मांगों को लेकर गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जब ठेका प्रथा बंद कर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कर्मचारियों को लगाया जा रहा है तो पीजीआई प्रशासन 1300 आउटसोर्स कर्मचारियों को एचकेआरएन में शामिल क्यों नहीं कर रहा है, जिससे साफ है कि पीजीआई प्रशासन व ठेकेदार की मिलीभगत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और इस बारे में पीजीआई प्रशासन को पता होते हुए भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा कि उनकी एक ही प्रमुख मांग है और वह एचकेआरएन में शामिल करना, अगर पीजीआई प्रशासन व सरकार ने जल्द पूरा नहीं किया तो वह इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर देंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं पीजीआई प्रबंधन की होगी।