मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PGI News डॉ. संदीप पटेल को 2024 के सर्वश्रेष्ठ प्रकाशित ऑर्थोपेडिक शोध के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया 

11:58 PM Dec 04, 2024 IST

विवेक शर्मा

Advertisement

चंडीगढ़, 4 दिसंबर

चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर (PGIMER) के आर्थोपेडिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संदीप पटेल को 2024 के सर्वश्रेष्ठ प्रकाशित ऑर्थोपेडिक शोध के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बेंगलुरु में आयोजित भारतीय आर्थोपेडिक एसोसिएशन (IOACON) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।

Advertisement

 

यह सम्मान डॉ. पटेल की अभूतपूर्व शोध उपलब्धियों के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने गिनी पिग्स में घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस (OA) के लिए प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (PRP) के कंड्रोप्रोटेक्टिव रोल पर शोध किया है। उनके अध्ययन ने PRP की चिकित्सीय संभावनाओं को उजागर किया है, जो घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस के उपचार में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।

 

डॉ. पटेल ने कहा, "यह पुरस्कार हमारी टीम की मेहनत और पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ द्वारा शोध को प्रोत्साहन देने का प्रमाण है। मूलभूत शोध उन चिकित्सकों के लिए आधारभूत है, जो रोगियों की देखभाल में सुधार लाने के लिए प्रयासरत हैं।"

 

डॉ. पटेल का PRP पर शोध न केवल नवाचारी है, बल्कि प्रभावशाली भी है। पिछले एक वर्ष में, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पत्रिकाओं में तीन प्रमुख शोध प्रकाशित किए हैं, जिनमें PRP के घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस पर प्रभाव की गहन विवेचना की गई है। उनके कार्य में शामिल हैं:

 

घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए PRP की आदर्श खुराक, जिसे सुपरडोज PRP कहा गया है, को परिभाषित करना।

 

PRP की प्रभावशीलता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों, जैसे इंजेक्शन प्रोटोकॉल, डोज ऑप्टिमाइजेशन, और एक्टिवेटर्स के उपयोग की जांच करना।

गिनी पिग्स पर प्रयोगात्मक शोध के माध्यम से PRP के द्विपक्षीय कार्य, सूजन कम करने और उपास्थि की सुरक्षा में इसके प्रभाव की पहचान करना।

डॉ. पटेल की शोध यात्रा 2010 में शुरू हुई थी, जब उनकी टीम ने दुनिया का पहला रैंडमाइज्ड कंट्रोल्ड ट्रायल (RCT) किया, जिसमें घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस के प्रबंधन में PRP की श्रेष्ठता को साबित किया गया। यह अध्ययन आज भी अपने क्षेत्र में सबसे अधिक उद्धृत शोध पत्रों में से एक है।

पिछले 15 वर्षों में, डॉ. पटेल ने PRP और घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस पर लगभग 20 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। उनके इस योगदान ने उन्हें ऑर्थोबायोलॉजिक्स शोध में वैश्विक अग्रणी बना दिया है।

डॉ. पटेल की इस उपलब्धि ने मूलभूत शोध के महत्व और चिकित्सकीय प्रगति में इसके योगदान को रेखांकित किया है। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और भारतीय आर्थोपेडिक समुदाय इस उपलब्धि को वैश्विक चिकित्सा विज्ञान में भारत के योगदान के रूप में मना रहे हैं।

डॉ. संदीप पटेल के बारे में:

डॉ. संदीप पटेल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में आर्थोपेडिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वे पुनर्योजी चिकित्सा और ऑर्थोबायोलॉजिक्स में विशेषज्ञता रखते हैं। PRP और ऑस्टियोआर्थराइटिस पर उनके शोध कार्यों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है और सुपरडोज PRP जैसी नवाचारी विधियों के माध्यम से घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस प्रबंधन के भविष्य को आकार दिया है।

Advertisement
Tags :
PGI news