For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीजीआई को लगातार सातवीं बार दूसरा स्थान

07:30 AM Aug 13, 2024 IST
पीजीआई को लगातार सातवीं बार दूसरा स्थान
नयी दिल्ली में सोमवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से पुरस्कार ग्रहण करते पीजीआई चंडीगढ़ के डीन एकेडेमिक डॉ आरके राठो। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 12 अगस्त (ट्रिन्यू)
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में पीजीआई चंडीगढ़ ने लगातार 7वीं बार देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संस्थानों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एनआईआरएफ रैंकिंग के नौवें संस्करण की घोषणा सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यक्रम में की। पिछली बार की तरह एम्स दिल्ली ने फिर बाजी मारी और पहले स्थान पर रहा। सीएमसी वेल्लोर तीसरे स्थान पर रहा। पीजीआई चंडीगढ़ के डीन अकेडमिक डॉ. आरके राठो ने यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से प्राप्त किया।
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ ने 2018 से 2024 तक लगातार सात वर्षों तक दूसरा स्थान बनाए रखा है। पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने इस उपलब्धि पर संकाय और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और संस्थान के अध्यक्ष जेपी नड्डा के निरंतर प्रोत्साहन और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए उनका आभार भी जताया।

Advertisement

आईआईटी मद्रास छठे साल भी शीर्ष पर

नयी दिल्ली (एजेंसी) : रैंकिंग में आईआईटी मद्रास लगातार छठे साल शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को लगातार नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है। सूची में संपूर्ण श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा है, वहीं पिछले साल तीसरे स्थान पर रहा आईआईटी दिल्ली एक स्थान नीचे खिसक गया है। आईआईएससी बेंगलुरु के बाद जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शीर्ष दस संस्थानों में नौ आईआईटी शामिल हैं। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई ने भी इस श्रेणी में क्रमशः अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए नयी शुरू की गई श्रेणी में, चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×