कुछ घंटे की बारिश में पानी-पानी हुआ पीजीआई
चंडीगढ़, 25 सितंबर (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में हुई बारिश के कारण बुधवार को नेहरू अस्पताल के आसपास के निम्न-स्थानीय क्षेत्रों में बारिश और नालों से पानी वापस बहने की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे पूरे परिसर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।
इस स्थिति का सामना करने के लिए, अस्पताल प्रशासन, स्वच्छता और इंजीनियरिंग टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और पानी को हटाने तथा संभावित क्षति को कम करने के लिए प्रयास किए। इस बाढ़ के बावजूद अस्पताल में मरीजों की देखभाल सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर, रेडियोथेरेपी और रेडियोडायग्नोसिस विभागों में कुछ उच्च-तकनीकी उपकरणों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। कार्यवाहक निदेशक प्रो. आर.के. राठो और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल ने संबंधित टीमों के साथ मिलकर नेहरू अस्पताल और अन्य भवनों का निरीक्षण किया ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों की सेवाएं बिना किसी रुकावट के चलती रहें।