मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में पीजीआई चंडीगढ़ देशभर में दूसरे स्थान पर

01:02 PM Sep 09, 2021 IST

नयी दिल्ली, 9 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाया है। आईआईएससी बेंगलुरु तथा आईआईटी बॉम्बे क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। जह जानकारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नी दी। वहीं दिल्ली स्थित एम्स सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज घोषित किया गया है। पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर को तीसरे स्थान पर रखा गया। इंजीनियरिंग कॉलेजों की शीर्ष दस सूची में आठ आईआईटी, दो एनआईटी संस्थान रखे गये हैं। 

मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, महिला एलएसआर कॉलेज दूसरे स्थान पर और लोयोला कॉलेज तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

आईआईएससी बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थान, आईआईटी मद्रास दूसरे स्थान पर और आईआईटी बंबई इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहे। आईआईएम अहमदाबाद प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, जामिया हमदर्द फार्मेसी अध्ययन की श्रेणी में पहले स्थान पर रहा।

Advertisement
Tags :
चंडीगढ़दूसरेदेशभरपीजीआईमंत्रालयरैंकिंगवार्षिकशिक्षास्थान