मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआई चंडीगढ़ को दोहरा सम्मान : सर्वश्रेष्ठ संस्थान और एचटीए सेंटर का मिला पुरस्कार

11:13 AM Nov 18, 2024 IST
संस्थान की ओर से सम्मान ग्रहण करते पीजीआई चंडीगढ़ के प्रो. संजय जैन, डीन (रिसर्च)। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)
पीजीआई, चंडीगढ़ ने अपनी श्रेष्ठता का एक और प्रमाण प्रस्तुत किया है। दिल्ली में आयोजित आईसीएमआर डीएचआर हेल्थ रिसर्च एक्सीलेंस समिट-2024 में संस्थान को ‘सर्वश्रेष्ठ संस्थान’ और ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ हेल्थ टेक्नोलॉजी असेसमेंट (एचटीए) सेंटर’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल ने यह सम्मान प्रदान किया। संस्थान की ओर से प्रो. संजय जैन (डीन, रिसर्च) ने पुरस्कार ग्रहण किया। ‘सर्वश्रेष्ठ संस्थान’ का यह खिताब आईसीएमआर द्वारा दिए गए शोध अनुदान के श्रेष्ठ उपयोग के लिए दिया गया। इस श्रेणी में केवल एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ को चुना गया।
पीजीआई को भारत के सर्वश्रेष्ठ एचटीए सेंटर का सम्मान भी प्राप्त हुआ। यह सेंटर सामुदायिक चिकित्सा और स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ विभाग के अंतर्गत कार्यरत है। 2018 में स्थापित इस सेंटर का नेतृत्व प्रो. शंकर प्रिंजा कर रहे हैं।
यह सेंटर स्वास्थ्य योजनाओं की लागत-प्रभावशीलता और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नीति-निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।

Advertisement

यह सम्मान टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण का परिणाम : प्रो. लाल

पीजीआई के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा, ‘हमारी शोध परियोजनाएं मरीजों की देखभाल को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पीजीआई ने 100 करोड़ रुपए से अधिक का शोध अनुदान प्राप्त किया। इस अवधि में 18 पेटेंट प्रकाशित हुए, जिनमें से 4 को मंजूरी मिली।

Advertisement
Advertisement