मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PGI Celebration : गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन में मिले 1975 बैच के पीजीआई चिकित्सक, आंखे हो गई नम

06:47 PM Mar 04, 2025 IST

अनिल शर्मा/रोहतक, 4 मार्च

Advertisement

PGI Celebration : यार तेरी तो शक्ल ही बिल्कुल बदल गई है अगर अपनी इस मीट में तुझे नहीं देखता तो शायद पहचान ही नहीं पाता। तुम भी तो बुजुर्ग हो गए हो और पोते पोती वाले हो गए हो। अपनी जवानी के दिन क्या अब दोबारा नहीं आ सकते, यार वो दिन जीवन के सबसे अच्छे दिन थे। यह कहकर एक दूसरे को नम आंखों के साथ गले लगाते दिखे, पीजीआईएमएस के 1975 बैच के एमबीबीएस छात्र अपनी गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन में।

पीजीआईएमएस के सेवानिवृत डीन छात्र कल्याण एवं पूर्व ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. विकास कक्कड़ ने बताया कि उनके कुछ दोस्तों के बीच काफी समय से विचार चल रहा था कि उनके बैच 1975 की गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन आयोजित की जाए, लेकिन पूरे बैच का किसी के पास संपर्क नहीं था।

Advertisement

ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से एक दूसरे दोस्त को ढूंढने का अभियान चलाया और सभी को गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन मनाने के बारे में बताया। जिस पर गत दिवस कनाडा, यूएसए, यूके, कुवेत आदि कई देशों से 1975 बैच के करीब 60 विद्यार्थी अपनी दो दिवसीय गोल्डन जुबली मनाने के लिए भारत में पहुंचे।

डॉ. विकास कक्कड ने बताया कि उन्हें गर्व है कि 50 साल बाद भी उनके साथियों में पूरा जोश है और वें पीजीआईएमएस का धन्यवाद व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उन्हें एक माला की तरह पिरोकर आज सभी को इस मुकाम पर पहुंचाया। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डॉ. विकास कक्कड ने मेरे यार मैनू याद आंदे ने गाना गाया, जिस पर सभी भावुक हो गए और सभी की आंखें नम हो गईं।

डॉ श्याम अग्रवाल, डॉ. विजय, डॉ. सतीश ने भी गाने गाकर सभी का मन मोहा। डॉ. रश्मि गर्ग ने कहा कि उन्हें आज भी याद है कि उनके पिता जी पीजीआईएमएस के निदेशक थे, जिसके चलते सभी बच्चे उनसे बात करने से डरते थे। डॉ. रेनू ने महिलाओं का ग्रुप डांस करवाया,जिसमें 12 महिलाओं ने हिस्सा लिया।

जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरुण अरोडा ने मंच का संचालन किया। उन्होंने बताया कि डॉ. विकास कक्कड ने अपने लडकों के गैंग की विभिन्न यादों की फोटो को जाकेट पर लगाकर स्टेज पर काफी धूम मचाया। डॉ. वरुण ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही एलुमनाई एसोसिएशन बनाने जा रहा है उसके बाद एलुमनाई उसमें अपना योगदान दे सकेंगे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGolden Jubilee CelebrationHindi Newslatest newsMBBS DoctorsPgiPGI doctorsPGI newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार