मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआई प्रशासन नहीं दे  रहा बढ़ा वेतन, एरियर

08:56 AM Jun 19, 2024 IST

चंडीगढ़, 18 जून (ट्रिन्यू)
बढ़ा हुआ वेतन और एरियर का भुगतान नहीं होने को लेकर पीजीआई कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन की बैठक ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के अध्यक्ष अश्वनी मुंजाल की अध्यक्षता में हुई। चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि पीजीआई प्रशासन अपने वादों को पूरा नहीं करता। इस बार फिर उनका आश्वासन झूठा निकला है, क्योंकि 14 जून को उन्हें बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला। एरियर का भुगतान 30 जून तक करना है। यह आश्वासन भी झूठा साबित न हो इसके लिए जेएसी ने आगे की रणनीति बनाई है। कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन महासचिव एवं ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि प्रशासन कर्मचारियों से जानबूझकर हड़ताल करवाना चाहता है ताकि कर्मचारियों को नैतिक और सामाजिक रूप से गलत ठहराया जा सके और अपनी गलतियों को छुपाया जा सके। जेएसी से चेतावनी दी कि यदि 21 जून तक एरियर का सही लेखा-जोखा बनाकर पूर्ण भुगतान नहीं किया और जून माह का बढ़ा वेतन नहीं मिला तो यूनियन हड़ताल करने पर मजबूर होगी। जेएसी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मुंजाल ने बताया कि संयुक्त निर्णय की जानकारी पत्र के माध्यम से पीजीआई प्रशासन को दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement