For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हवन-यज्ञ के साथ एमएसएम आयुर्वेद संस्थान में पीजी पाठ्यक्रम शुरू

08:16 AM Nov 21, 2024 IST
हवन यज्ञ के साथ एमएसएम आयुर्वेद संस्थान में पीजी पाठ्यक्रम शुरू
भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संस्थान में पीजी पाठ्यक्रम के शुभारंभ पर हवन-यज्ञ में आहुति डालतीं कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी। साथ हैं मेजबान विवि. की कुलपति प्रो. सुदेश। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 20 नवंबर (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि शिक्षा का संस्कारों से पोषित होना आवश्यक है, क्योंकि शिक्षा संस्कारित करेगी तभी एक सकारात्मक समाज का निर्माण होगा और राष्ट्र का विकास होगा। प्रो. धर्माणी बुधवार को भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के एमएसएम आयुर्वेद संस्थान में पीजी पाठ्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर नवागंतुक छात्राओं के लिए ‘शिष्य उपनयन संस्कार कार्यक्रम’ तथा पीजी ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की कुलपति प्रो. सुदेश ने की। मुख्य अतिथि प्रो. दीप्ति धर्माणी ने आयुर्वेद संस्थान के 50 वर्ष पूरे होने तथा 51वें वर्ष में पीजी पाठ्यक्रम शुरू किए जाने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए भगत फूल सिंह द्वारा किए गए अथक प्रयासों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
इससे पहले संस्थान परिसर में आयोजित हवन-यज्ञ में कुलपति प्रो. सुदेश तथा मुख्य अतिथि प्रो. दीप्ति धर्माणी ने मुख्य यजमान के रूप में आहुति डाली। हवन उपरांत उन्होंने नवागंतुक पीजी छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement