For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pets Fest in Gurugram : गुरुग्राम में पालतू जानवरों के लिए पेट फेस्ट आयािजत

05:04 AM Dec 10, 2024 IST
pets fest in gurugram   गुरुग्राम में पालतू जानवरों के लिए पेट फेस्ट आयािजत
गुरुग्राम के सेक्टर-70 में सोमवार को आयोजित पाॅज एंड प्ले फेस्ट में पेट के साथ पहुंची महिला। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 दिसंबर (हप्र)
Pets Fest in Gurugram : यहां सेक्टर -70 स्थित रीच-3 रोड्स पर ‘पॉज एंड प्ले’ पेट फेस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट में कई दिलचस्प गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें प्रोफेशनल ग्रूमिंग सेशन, रैंप वॉक और डांस-ऑफ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पालतू जानवरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्टॉल्स भी लगाए गए। Pet Fest organized for pets जहां खिलौने, एसेसरीज, खाना और वेलनेस प्रोडक्ट्स उपलब्ध थे। खास बात यह रही कि हर पालतू जानवर को एक विशेष उपहार दिया गया, जिसने इस दिन को और यादगार बना दिया। पेट फेस्ट में पशु चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही। पेट फेस्ट में पशु चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही।

Advertisement

खूबसूरत यादें बनीं

रीच ग्रुप की एवीपी मार्केटिंग, प्रकृति कुंडलिया ने कहा कि यह आयोजन पालतू जानवरों और उनके मालिकों के बीच रिश्ते को मजबूत बनाने का अवसर था। यह ऐसा मंच था जहां हर कोई मस्ती करते हुए खूबसूरत यादें बना सका।

Pets Fest organized for pets पालतू जानवरों के साथ बिताए शानदार पल 

रीच 3 रोड्स, जो अपनी शॉपिंग, डाइनिंग और मनोरंजन सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, इस आयोजन के साथ और भी खास बन गया। पेट ऑनर्स ने इस आयोजन को काफी सराहा और इसे अपने पालतू जानवरों के साथ बिताए सबसे शानदार दिनों में से एक बताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement