For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अडाणी के खिलाफ जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

06:20 AM Nov 25, 2024 IST
अडाणी के खिलाफ जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (एजेंसी)
उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिका में रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के लगे आरोपों की जांच भारत में भी किये जाने का अनुरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक नयी याचिका दायर की गयी है। याचिका में कहा गया है कि इस कदम से ‘समूह द्वारा किए गए कदाचार का खुलासा हुआ है।’ यह याचिका अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद में भारतीय कॉर्पोरेट दिग्गज द्वारा शेयरों के मूल्य में हेरफेर के आरोपों से संबंधित याचिकाओं के समूह में एक अंतरिम आवेदन के रूप में दायर की गयी है। याचिका में कहा गया है कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और भारतीय अधिकारियों द्वारा उनकी जांच की जानी चाहिए।

Advertisement

बांग्लादेश में ऊर्जा परियोजनाओं की होगी समीक्षा

ढाका (एजेंसी) : बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार द्वारा भारत के अडाणी समूह सहित विभिन्न व्यापारिक समूहों के साथ हस्ताक्षरित बिजली समझौतों की जांच के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की सिफारिश की गयी है। इस संबंध में अंतरिम सरकार ने एक समीक्षा समिति का गठन किया था, जिसने रविवार को यह सिफारिश की।

अमेरिकी एसईसी सीधे तलब नहीं कर सकता

न्यूयॉर्क (एजेंसी) : अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर को समन भेजे जाने पर सूत्रों ने कहा कि एसईसी के पास किसी विदेशी नागरिक को सीधे बुलाने का कोई अधिकार नहीं है। मामले से अवगत दो सूत्रों ने कहा कि एसईसी को उचित राजनयिक चैनलों के जरिये समन भेजना होगा। अभी तक अडाणी को कोई समन नहीं सौंपा गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement